शहर में क्षत्रिय संगठन का प्रदर्शन ,आम जनता परेशान पैदल  चलने को मजबूर हुए स्कूली छात्र

शिमला। राजधानी शिमला में आज देवभूमि क्षेत्रीय संगठन द्वारा चक्का जाम व प्रदर्शन किया गया इस दौरान पर पुलिस ने स्थिति से निपटने के लिए सर्कुलर मार्ग को सील कर दिया था बस स्टैंड से आईएसबीटी की तरफ ना कोई बस जा रही थी ना कोई गाड़ी आ रही थी यहां तक कि पैदल चलना भी मनाही थी इस दौरान आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जो लोग चंडीगढ़ बिलासपुर हमीरपुर से आ रहे थे उन्हें बैरियर के पास ही रोक दिया गया वहां से उन्हें पैदल ही माल रोड और बस अड्डे तक आना पड़ा यही नहीं जिन लोगों ने आज चंडीगढ़ की ओर जाना था उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा भारी बैग उठाकर पैदल ही बैरियर की तरफ जाना पड़ा

स्कूली बच्चो को उठानी पड़ी सबसे ज्यादा परेशानी
इस चक्के जाम व प्रदर्शन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी सुबह तो स्कूल बच्चे पहुंच गए लेकिन जब दोपहर बाद उन्हें स्कूल से छुट्टी हुई तो बस स्टैंड से आगे कोई भी यातायात नहीं चल रहा था जिसके कारण चक्कर समरहिल आने वाले स्कूली छात्रों को पैदल ही सड़क पर चलना पड़ा कई छोटे बच्चों को भी पैदल ही जाना पड़ा कई अभिभावक अपने छोटे बच्चों को पीट पर उठाकर सड़क पर चलते नजर आए तेज धूप में बच्चों को पैदल चलना भी परेशानी हो रहा था 5 से 6 किलोमीटर बच्चों को पैदल यात्रा करनी पड़ेगी पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन से 103 सुरंग तक पूरी तरह से सील कर दिया था यहां किसी को पैदल आने की भी इजाजत नहीं थी ऐसे में बच्चों को वाया विधान सभा मार्ग होकर समरहिल व चक्कर के लिए जाना पड़ा ऐसे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं शहर में अन्य जगह भी जाम की स्थिति बनी रहे जिसके कारण लोगों को घंटों पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा
सर्कुलर मार्ग रहा पूरा दिन बंद
क्षत्रिय संगठन के प्रदर्शन के कारण पुलिस प्रशासन ने 10:00 बजे के बाद सर्कुलर मार्ग को बंद कर दिया था ऐसे में दूरदराज से आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी कई गाड़ियां भी बीच में फंसी रही जिससे लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए

About Author