शिमला में दो दुकान में भीषण अग्निकांड

शिमला। चिली में आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं आए दिन आगजनी से लाखों का नुकसान तो हो ही रहा है लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ताजा मामले में
शिमला शहर के  विकास नगर के आंजी गांव में
दो दुकान में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई हाथ की लपटें देखकर लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी वहीं स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए आपको आधे घंटे में काबू पा लिया गया आंख से एक सब्जी की दुकान में बिजली की दुकान में नुकसान हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नगर के आंजी गांव में
दौलत राम नाम के व्यक्ति की सब्जी व बलवंत की इलेक्ट्रिक की दुकान में  देर रात  आग लगी है। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नही  हुआ है। सूचना मिलते ही  पुलिस व फायर की टीम मौके पर मौजूद पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ।
पुलिस व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है।लोगों का कहना है कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई है वरना सब्जी की दुकान में आग कैसे लग सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

About Author