September 21, 2025

आज से खुले स्कूल ,अपनी कक्षा में पहुंचकर खुश हुए नौनिहाल, कहा घर पर नहीं होती थी पढ़ाई

 

शिमला।दो साल के लंबे अंतराल के बाद स्कूलों आज से बचपन्न लौट आया है ।स्कूलो में रौनक लौट रही है।

अपनी कक्षा में पहुंचकर छोटे बच्चे बहुत खुश हुए हैं बच्चों का कहना था उन्हें कक्षा में पढ़ना अच्छा लगता है यहां अपने दोस्तों के साथ में पढ़ते हैं और अपने अध्यापकों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो यह सब घर पर नहीं हो पाता था। बच्चों का कहना था कि वह बहुत खुश हुए हैं सरकार के इस फैसले से किस पढ़ाई स्कूलों में ही करवाई जाएगी घर पर ऑनलाइन नहीं ।क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पाती थी और समझ भी नहीं पाते थे लेकिन आप स्कूल में पढ़ेंगे तो उन्हें अच्छा लग रहा है

वहीं प्राथमिक स्कूल के केंद्रीय मुख्य शिक्षक भागचंद शर्मा ने बताया कि आज लंबे समय बाद प्राथमिक स्कूल खुले है।  बच्चो को संक्रमण से बचाने के लिए प्रबंध किए गए है। उनका कहना था उनके स्कूल में 130 बच्चे है आज पहले दिन 10बच्चे ही आए है उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक बिठाया गया है। बच्चो को मास्क पहना अनिवार्य किया गया है।  वही सेनीटाइजर का भी प्रबंध किया गया है उनका कहना था कि बच्चे भी खुश है कि स्कूल में आकर पढ़ाई करनी पड़ेगी

महामारी का खतरा कम होने के बाद राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैंसला लिया है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। दो साल के अंतराल के बाद नर्सरी और केजी के बच्चें स्कूल आएंगे। इसके अलावा कक्षा 1 से 12 तक की सभी कक्षाएं स्कूलों में ही लगेगी। स्कूलों छात्रों का रश बढ़ने से कोरोना नियमों की पालना करवाना विभाग के समक्ष चुनौती बना हुआ है।। विभाग ने स्कूलों को माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों को कहा गया है कि वह नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि संक्रमण का कोई भी खतरा न हों।

About Author