शिमला। पर्यावरण की सुरक्षा के अपने उद्देश्यों के मद्देनज़र डाबर ने हिमाचल प्रदेश में एक विशेष अभियान सेव द एनवायरमेंट लांच किया है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को अपने घर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट के बारे में जागरूक करना है। कंपनी प्लास्टिक बैग्स के बजाए कॉटन बैग््स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए समुदायों में कॉटन बैग्स भी बांटेगी। डाबर इंडिया लिमिटेड में कॉर्पोरेट हैड – एनवायरमेंट, हेल्थ एंड सेफ्टी तुषार पटनायक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक वेस्ट संग्रहण अभियान की शुरूआत 2018-19 में की गई और डाबर अब तक राज्य में 870 मीट्रिक टन से अधिक प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा कर चुकी है। अपने इस पृ्रयासों के तहत डाबर छोटे नगरों एवं गांवों के स्कूली बच्चों के साथ भी काम कर रही है, उन्हें विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट और इन्हें अलग करने के फायदों के बारे में जागरूक बना रही है। हम सरकारी स्कूलों को भी कूड़ा दान, सेनिटेशन सुविधाएं, जानकारी, शिक्षा सामग्री आदि उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रहे हैं। हमारा मानना है कि अपने इन प्रयासों से हम स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ हिमाचल प्रदेश के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दे सकते हैं।
डाबर ने हिमाचल में लॉन्च किया सेव द एनवायरमेंट अभियान

More Stories
आईजीएमसी में जल्द मिलेगी पैट स्कैन की सुविधा, 15 अगस्त तक एमआरआई की नई मशीन होगी स्थापित, साल में सिर्फ 4 महीने बनेंगे हिम केयर कार्ड,
आईजीएमसी में मरीजों को राहत न्यूरोलॉजी की ओपीडी अब सप्ताह में तीन दिन होगी
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन