शिमला में कोरोना से 13 साल के बच्चे की मौत

शिमला। प्रदेश में कोरोना से बच्चों के मौत का सिलसिला भी जारी है। शिमला में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से कुल 4 लोगों की मौतें हुई है। वहीं 409 पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना से कांगड़ा में 85 साल की महिला, मंडी में 95 साल के व्यक्ति , शिमला में 40 साल के व्यक्ति  व शिमला में 13 साल के बच्चे  की मौत हुई है। संक्रमितों में बिलासपुर 36, चंबा 30, हमीरपुर 47, कांगड़ा 133, किन्नौर 3, कुल्लु 15, लाहौल स्पीति 1, मंडी 54, शिमला 48, सिरमौर 6, सोलन 28 व ऊना के 8 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 280106 पहुंच गया है। वर्तमान में 3986 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 272037 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 551 मरीज स्वस्थ हुए है। प्रदेश में अभी तक कुल 4394341 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4114222 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4062 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 7158 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6749 सैंपलो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 13 की रिपोर्ट आना बाकी है।

शिमला जिला में कोरोना से 13 के बच्चे सहित दो की मौत हुई है। वहीं 48 पॉजिटिव मामले आए हैं। अब जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 35179 पहुंच गया है। जिला में 419 मरीजों का उपचार चल रहा है और अभी तक 34049 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 33 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में कोरोना से अब तक 707 मरीजों की मौत हो चुकी है

About Author