शिमला। कोरोना अब दिन प्रतिदिन जानलेवा बनता जा रहा है। शिमला में कोरोना ने 2 साल के मासूम की जान ली है। एक दिन के अंदर बच्चे सहित प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें हमीरपुर में 42 साल की महिला, शिमला में 58 साल की महिला, शिमला में 22 साल के व्यक्ति, शिमला में 55 के व्यक्ति, शिमला में 2 साल के मासूम, शिमला में 46 साल की महिला , कांगड़ा में 50 साल की महिला व सोलन में 61 साल की महिला की मौत हुई है । प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 213 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में चंबा 10, हमीरपुर 18, कांगड़ा 27 , मंडी 43 , शिमला 25 , सिरमौर 5, सोलन 17 व ऊना के 68 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 260557 पहुंच गया है। वर्तमान में 14238 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 242367 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 2813 मरीज स्वस्थ हुए है। प्रदेश में अभी तक कुल 4246895 लोगों के टैस्ट किए जा चुके है, जिसमें से 3986028 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3922 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे लोगों के सैंपल लिए 166 गए, जिसमें से 80 सैंपलो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 52 की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिला शिमला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। बीते 24 घण्टे के अंदर कोरोना से 2 साल के मासूम सहित 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला में 58 साल की महिला, शिमला में 22 साल के व्यक्ति, शिमला में 55 के व्यक्ति, शिमला में 2 साल के मासूम व शिमला में 46 साल की महिला की मौत हुई है। वहीं 25 नए संक्रमित मामले आए है।अब जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 32862 पहुंच गया है। जिला में 2142 मरीजों का उपचार चल रहा है और अभी तक 30044 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 525 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में कोरोना से अब तक 669 मरीजों की मौत हो चुकी है
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा