शिमला।प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं साइबर् ठग आए दिन ठगी का नया तरीका ढूंढ रहे हैं कभी आम आदमी को ठगी का शिकार बनाते हैं तो कभी मंत्रियों तक भी ठगने का जरिया ढूंढ रहे हैं ताजा मामले में साइबर ठगों ने हिमाचल के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की फेसबुक आईडी हैकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं इसकी जानकारी उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने अपनी सोशल मीडिया पर दी है उन्हें बताया है कि
आज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है ।यह विषय किसी व्यक्ति द्वारा स्क्रीन शॉट ले कर मेरी जानकारी में आया है।
उक्त व्यक्ति मेरे नाम से लोगों से पैसे मांग रहा है।
मेरा सभी से आग्रह है कि मेरे नाम से कोई इस तरह की बात आपसे करे या कोई लेन देन के लिए विवश करे तो अपने विवेक का प्रयोग करें और कोई पैसे या जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति से सांझा न करें । गौरतलब है कि बीते 1 साल में साहेब ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं साइबर ठग जानी-मानी हस्तियों की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं बीते साल भी कई जानी-मानी हस्तियों जिसमें बड़े डॉक्टर बड़े अधिकारी की फेसबुक आईडी को हैक कर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया था साहिब विभाग ने कई फेसबुक आई डी ओ को बंद ही करवा दिया है कहीं उसे जो पैसे ठगे गए थे वापिस भी करवाए हैं साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि विभाग मामले की जांच कर रहा है उन्होंने कई मामलों का पर्दाफाश भी किया है
More Stories
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई
बेसहारा गोवंश का सहारा बने परवेज अली बट्ट चम्बा के मंजीर गोसदन के एक गोवंश को लिया गोद