December 27, 2025

हिमाचल की वादियाँ बर्फ से हुई गुलजार, पर्यटकों में खुशी की लहर, प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से 350 सड़कें बंद

Featured Video Play Icon
शिमला,,हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश का दौर बीते दिन से लगातार जारी है। जिससे समूचा प्रदेश भीषण सर्दी की चपेट में आ गया है। राजधानी शिमला में  पारा शून्य के करीब पहुंच गया। शहर की सबसे ऊंची चोटी जाखू ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर भी बर्फबारी हो रही है। ताजा बर्फबारी का वीकएंड पर घूमने आए सैलानियों ने आनंद उठाया।
वन्ही शिमला से सटे पर्यटक स्थलों कुफरी, नारकंडा इत्यादि भी बर्फ से सफ़ेद हो गए हैं। भारी बर्फबारी ने शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है। एचआरटीसी के कई रूट ठप हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बर्फबारी से  350 सड़कें अवरूद्व हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में 177 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा किन्नौर में 59, चंबा में 44, शिमला में 38, मंडी में 19 और कुल्लू में 13 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा 680 ट्रांसफॉर्मर्स के बंद होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिमला में सबसे ज्यादा 402, सिरमौर में 165, चंबा में 84 और शिमला में 22 ट्रांसफॉर्मर्स बंद पड़ गए है। साथ ही 81 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

About Author