शिमला। हिमाचल में सरकारी स्कूलों के बच्चे किसी से कम नहीं है यदि उन्हें मौका मिलता है तो अपनी प्रतिभा को बखूबी दिखाते हैं सरकारी स्कूलों के बच्चे ना केवल अच्छा प्रदर्शन करते हैं बल्कि प्रदेश भर में भी अव्वल रहते हैं ताजा मामले में कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्रा मैंवी जिंटा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला की छात्रा मैंवी जिंटा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 29 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 3000 मीटर्स की दौड़ में मैवी ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता के लिए उन्हें विभाग द्वारा ₹15000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। इससे पहले मैंवी ने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹6000 का पुरस्कार प्राप्त किया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मैंवी ना केवल खेल कूद में अपितु पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल है । उन्होंने इस सफलता पर मैंवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा जताई कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी इस प्रतियोगिता को जीतकर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के डी पी ई श्री सुरेंद्र पाल और निशम चौहान को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शानदार सफलता पर पूरे विद्यालय को मैंवी पर गर्व है और विद्यालय प्रबंधन भी अपने स्तर पर इन्हें उचित इनाम से पुरस्कृत करेगा।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन