शिमला।राजधानी शिमला में शनिवार सुबह वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ा है। यह तेंदुआ सुबह कुत्तो को उठाने आया था ।तभी लोगो ने देखा और वन विभाग को सूचित किया ।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह यूएस क्लब में।अचानक कुत्ते भोकने लगे जब लोगो ने एक साथ बहुत से कुत्तो के भोकने की आवाज सुनी तो बाहर निकल कर देखा कि पेड़ पर तेंदुआ बैठा था। लोग हैरान रह गया उसके बाद लोगो मे दहशत फैल गयी है। ये यूएस क्लब माल रोड के साथ लगता इलाका है। यहाँ लोग देर रात को भी चलते रहते है।ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगो ने तेंदुआ जैसे देखा वैसे ही वन विभाग को सूचित किया गया
वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर इजेक्शन लगा कर तेंदुआ को बेहोश किया। उसके बाद उसे पकड़ कर ले गए।
एसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तुरन्त मोके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया है।
गोरतलब है कि बीते महीने डाउन डेल में तेंदुआ एक बच्चे को।उठा कर ले गया था और उसे खा लिया था। उसके बाद शहर में लोगो मे।दहशत फैल गयो थी
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार