शिमला।जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। आए दिन पुलिस नशा तस्करों व नशेड़ियों को पकड़ रही है। ताजा मामले में पुलिस ने बुधवार देर शाम एचआरटीसी बस में एक युवक से 22.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक एचआरटीसी बस में नशे के सामान के साथ जा रहा है।पुलिस ने ढली में फारेस्ट बैरियर पर नाका लगाया ओर एचआरटीसी बस नंबर एचपी 37डी 2119 से में जब पुलिस की एसआईयू टीम ने जुब्बल निवासी विक्रांत चौहान की तलाशी ली तो उसके पास से 22.41ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है।
शिमला एचआरटीसी बस में युवक से 22.41 ग्राम चिट्टा बरामद

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*