शिमला, : उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता समपन हो गई। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 15 महाविद्यालयों ने भाग लिया। इसमें राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की टीम विजेता रही। फाइनल में धर्मशाला की टीम ने सुन्दरनगर की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं तीसरे नम्बर पर ढलियारा की टीम रही। समापन अवसर पर एस.जे.वी.एन.एल के प्रबंधन निदेशक नंद लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर मुख्यातिथि ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने मीडिय़ा से बातचीत में कहा कि एस.जे.वी.एन.एल विभिन्न संस्थनों में रचनात्मक, सांस्कृतिक और खेल जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के अनुदान देता है। क्योंकि ये गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. सी.बी मेहता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा इस आयोजन के सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष डा. भूपेंद्र ठाकुर, प्रबंध सचिव मनोज मेहता ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने एस.जे.पी.एन.एल की ओर से प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रत्येक छात्रा को दो-दो हजार, विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, 7 हजार और 5 हजार रूपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि एस.जे.वी.एन.एल प्रदेश के 5 महाविद्यालय में इंडोर ट्रैक बनाएगा और उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र संजौली में खेल बढ़ावा के लिए पांच लाख व्यय करेगा।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा