शिमला। राजधानी के ऐतहासिक रिज पर स्थिति क्राइस्ट चर्च में बुधवार को क्रिसमस को लेकर कैरल कैंडल प्रार्थना का आयोजन।किया गया
इस प्रार्थना में स्थानिय लोगो के सहित काफी संख्या में पर्यटक भी मौजूद रहे। पादरी सोहन लाल ने अंग्रेजी व हिंदी में कैरल गया उनके पीछे चर्च में प्रार्थना के लिए आये अन्य लोगो ने कैरल गाया। पादरी ने कहा कि हमे शांति और अमन की प्रार्थना करनी है। जिससे कोरोना महामारी खत्म हो और लोग सामान्य जीवन जी सके। उनका कहना था कि हमे मिल कर प्रार्थना सच्चे दिल से करनी है।
बीते साल कोरोना संकट में किसी को भी चर्च में प्रवेश की इजाजत नही थी लेकिन इस बार जब संकट कम हो गया है ओर सबकुछ खुल गया है तो लोगो ने चर्च में जा कर प्रार्थना की ।.
अब 25 को क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से बिशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी जिसमें विशेष रूप से कोरोना को ख़त्म करने की प्रार्थना की जागेगी
नए साल पर 1 जनवरी में भी विशेष प्रार्थना होगी जिसमें नया साल कोरोना मुक्त हो और सभी सामान्य जीवन जी सके बिना किसी संक्रमण के । इस बार कैरल कैंडल घर मे नही जाएगी।बल्कि चर्च में ही आयोजित होगी।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार