September 16, 2025

विश्वविद्यालय में खूनी संघर्ष जमकर चले लात घुसे ठंडे

Featured Video Play Icon

 

शिमला।प्रदेश  विश्वविद्यालय छात्रों के खूनी संघर्ष थम नहीं रहे हैं आए दिन किसी न किसी बात को लेकर छात्र गुट आपस में भेज रहे हैं ताजा मामले में विश्वविद्यालय में मंगलवार दोपहर बाद एस एस आई एबीवीपी के कार्यकर्ता कहासुनी को लेकर आपस में भिड़ गए ।बात लात घूसों से डंडो तक पहुंच गई इस दौरान 5 छात्रों को चोटें भी आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस बीच बचाव करने मौके पर पहुंची और छात्रों को काबू किया जिससे यह लड़ाई को वही पर रोक दिया गया अन्यथा और बड़ा खूनी संघर्ष हो सकता था। लड़ाई के बाद विश्व विद्यालय परिसर तनावपूर्ण माहौल है एसएफआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि एबीपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की जबकि एबीवीपी के कार्यकर्ता का आरोप है कि वह लॉ डिपार्टमेंट से बाहर आ रहे थे की एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें उनके 5 कर्यकर्ता घायल हो गए हैं

अभी तक छात्रों के बीच झड़प के कारणों का पता नहीं चल पाया है. झगड़े की शुरूआत लॉ विभाग के परांगण में हुई. विश्वविद्याल में हुई इस झड़प के बाद कैंपस में महौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है. बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रदेश विश्वविद्यालय में तैनात कर दिया गया है. छात्र गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. वायरल विडियो में छात्र खुलआम लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार झड़प में 5 छात्र घायल हुए हैं. अभी तक छात्रों के बीच झड़प के कारणों का पता नहीं चल पाया है. झगड़े की शुरूआत लॉ विभाग के परांगण में हुई. विश्वविद्याल में हुई इस झड़प के बाद कैंपस में महौल तनावपूर्ण बताया जा रहाहै.

About Author