शिमला। प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए 15 लाख रुपए की राशि प्रति मैदान निर्धारित की गई है। यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान में आयोजित 3 दिवसीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन छात्र चैंपियनशिप के समापन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सही तात्पर्य छात्र का सर्वागीन विकास है। उन्होंने कहा कि खेल मैदानों के निर्माण में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा एवं नशे से दूर रखने में सहायता मिलेगी। भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से नेतृत्व कर रहे केन्द्रीय खेल एवं युवा सेवा तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन से प्रदेश खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिमला नगर में खेल मैदानों के निर्माण के लिए स्थान की कमी के कारण जहां जहां स्थान मिल रहा है वहां पर खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों को अन्तराष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ठ प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान कर अधिमान दिया गया है जिसके परिणामस्वरुप देश के खिलाडिय़ों ने ओलोम्पिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर इस बार 7 पदक हासिल किए है। उन्होंने राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला को बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के आयोजन करवाने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से महाविद्यालय को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्राचार्य राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान डॉ अनुपमा गर्ग ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य का स्वागत किया और बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय छात्र बैडमिंटन स्पर्धा में प्रदेश की 29 टीमों ने भाग लिया जिसमे प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से 174 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
*प्रतियोगिता के मुकाबले*
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल राजकीय महाविद्यालय संजौली और राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान के बीच खेला गया, जिसमे राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। वही दूसरा सेमीफाइनल गौतम कॉलेज हमीरपुर और राजकीय महाविद्यालय सोलन के बीच खेला गया, जिसमे गौतम कॉलेज हमीरपुर ने 3-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
वही फाइनल मुकाबला राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान और गौतम कॉलेज हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमे फाइनल मुकाबले में गौतम कॉलेज हमीरपुर ने जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रथम स्थान -गौतम कॉलेज हमीरपुर।
द्वितीय स्थान – राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार