शिमला: प्रदेश में सायबर अपराध तेजी से फैल रहा है ।आये दिन जहाँ लोग ठगी का शिकार हो रहे महिलाओं के साथ फोन पर अश्लील फ़ोटो भेजना ,अश्लील बात करना जैसे मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। पुलिस थानों में इस तरह की शिकायत आने के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गयी है। बीते दिनों शिमला के एक थाने में इस तरह की शिकायत जिसमे फोन पर अश्लील बात करना व फ़ोटो भेजने की दर्ज हुई थी । पुलिस ने तुरन्त कारवाई शुरू की ओर बाहर राज्य से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार
मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति को अश्लील बातें करना व अश्लील फ़ोटो भेजना महंगा पड़ा। पुलिस ने आरोपी को बाहरी राज्य में दबोचने में कामयाबी हासिल की।
जिला शिमला के एक थाने में पुलिस को फोन पर अश्लील बातें करने और सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें भेजने की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354डी, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस के साइबर सेल ने इसकी जांच की तथा शिमला पुलिस ने आरोपी मुनीश कुमार पुत्र आदित्य मेहतो निवासी मोकामा जिला पटना, बिहार को पटना से गिरफ्तार कर शिमला लाया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि शिमला पुलिस ने पहले भी बिहार से सायबर ठगों को गिरफ्तार किया था ।उनसे साइबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाला उपकरण भी बरामद किया था
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत