कन्या विद्यालय लक्कर बाजार की छात्रा देविका राज्य स्तर के लिए चयनित। 

शिमला।जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड बाजार शिमला के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विद्यालय की छात्रा देविका ने साइंटिफिक प्रोजेक्ट र रिपोर्ट में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उनका चयन बाल विज्ञान कांग्रेस मैं राज्य स्तर के लिए किया गया। देविका का प्रोजेक्ट चील की पत्तियों का स्वरोजगार के साधन के रूप में और पर्यावरण को बचाने पर था ।
 प्रतियोगिता में इस प्रोजेक्ट की बहुत सराहना की गई। इस प्रोजेक्ट की गाइड टीचर जीव विज्ञान के प्रवक्ता धर्मवीर कौर ने बताया कि  हिमाचल जैसे राज्य में  ग्रामीण स्तर पर रोजगार प्रदान करने में यह प्रोजेक्ट बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्राओं द्वारा गीले कचरे पर आधारित मॉडल की भी प्रशंसा की गई जिसे कुमारी तमन्ना ने बनाया। एक्टिविटी कॉर्नर में निकिता ठाकुर का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य  भूपेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों और उनके गाइड टीचर्स को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के युवा वैज्ञानिकों द्वारा इस तरह की गई पहल का दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने  छात्राओं के विज्ञान में बेहतर योगदान के लिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विज्ञान संकाय के अध्यापक   संजीव शर्मा  धर्मवीर कौर जयमाला वैद्य ममता कौंडल और सुदर्शन सिंह का विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए  धन्यवाद किया

About Author