शिमला।
केएनएच अस्पताल काे नया एमएस मिल गया है। सरकार ने रिपन अस्पताल के एमएस डाॅ. रविंद्र माेक्टा काे केएनएच अस्पताल में तैनाती दी है। वह शुक्रवार काे केएनएच अस्पताल में ज्वाइन करेंगे। इसी तरह रिपन अस्पताल में उनकी जगह अब डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा काे एमएस बनाया गया है। डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा इससे पहले भी बीते वर्ष काेराेना के दाैरान रिपन अस्पताल में बताैर एमएस कार्यरत थे। डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा ने शुक्रवार शाम काे अस्पताल में ज्वाइनिंग भी दे दी है।
डाॅ. रविंद्र माेक्टा केएनएच, जबकि डाॅ लाेकेंद्र शर्मा हाेंगे रिपन के एमएस

More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन