शिमला: राजधानी शिमला में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से लोग बाज नही आ रहे है। आये दिन तेज रफ्तार कारण सड़क दुर्घटना तो हो ही रही है राहगीरों को भी पैदल चलना मुश्किल हो है। ताजा मामले में
बीती रात विक्ट्री टनल के पास ट्रैफिक पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर आरक्षी सुभाष को लक्कड़ बाजार की तरफ से आ रही गाड़ी नंबर एचपी 03 सी- 8446 ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से मोटरसाइकिल राइडर सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना ट्रैफिक कार्यालय वह थाना बालूगंज को दी। उसके बाद घायल सुभाष को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल में पहुंचाया गया। आरक्षी बेहोशी की हालत में डीडीयू ले जाया गया। जहां देर रात उसे होश आया ।
गाड़ी को थाना बालूगंज के अन्वेषण अधिकारी द्वारा कब्जा में ले लिया गया है। गाड़ी नंबर एचपी 03 सी 8446 को महिला चालक चला रही थी। बताया जा रहा है कि सुभाष की हालात ख़तरे से बाहर है। जिसका उपचार दीन दयाल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है। डीएसपी कमल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है
गौरतलब है कि इससे पहले शहर में गाड़ियों द्वारा सड़क पर चल रहे लोगो को।कुचलने का मामला सामने आ चुका है लेकिन बाइक राइडर को टक्कर मारने का पहला मामला सामने आया है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार