शिमला : हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं पुलिस की जागरूकता अभियान के बावजूद भी लोग लालच में आकर ठगों के चक्कर में पड़ जाते हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं यदि साइबर विभाग पुलिस थाना शिमला द्वारा जारी आंकड़ों को देखा जाए तो इस साल फाइनेंशियल ठगी के मामले बढ़े हैं जनवरी 2021 से लेकर 23 अक्टूबर 2021 तक अब तक 4374 मामले ठगी के दर्ज हुए हैं जिसमें फाइनेंशियल फ्रॉड के 1679 मामले रहे हैं, सोशल नेटवर्किंग के 1453 अन्य शिकायत 1102 मोबाइल गुम होने के 140 मामले कुल शिकायत 4374 जबकि जनवरी में 364 शिकायत दर्ज हुई फरवरी में 347 मामले दर्ज हुए मार्च में 402 शिकायत दर्ज हुई अप्रैल में 399 मामले सामने आए मई में 573 मामले सामने आए जून में 322 शिकायतें दर्ज हुई जुलाई में 514 मामले दर्ज हुए अगस्त में 561 मामले दर्ज हुए सितंबर में 557 मामले दर्ज हुए और 23 अक्टूबर तक 335 मामले दर्ज हो चुके हैं साइबर विभाग पुलिस थाना शिमला ने मामले में गंभीरता से जांच करते हुए अधिकतर मामले सुलझा लिए हैं और पीड़ितों को पैसे भी वापस करवा दिए हैं साहिबाबाद पुलिस थाना शिमला ने जनवरी से लेकर 23 अक्टूबर तक 3182496 रुपय वापिस दिला दिए है जबकि 15 लाख के लगभग प्रोसेस में है और जल्दी ही वह भी पीड़ितों को वापिस करवा दिए जाएंगे।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन