शिमला। सेना प्रशिक्षण कमान शिमला ने बुधवार को 1971 भारत पाक युध्द का 50वी वर्षगांठ मनाई ,इस दौरान लेफ्टिनेंट जर्नल जेएस संधू ने कार्यक्रम का सुभारम्भ किया और अमर जवान ज्योति पर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में 1971 भारत पाक युध्द में शिमला जिले के शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
1971 का भारत पाक युध्द 13 दिन चला था और उस युध्द में जिला शिमला के 4 जवान शहीद हुए थे। जिसमे वीर चक्र पदक विजेता कैप्टन जितेंद्र सूद , रोहड़ू के रहने वाले शहीद सिपाही शांति प्रकाश, रामपुर के सिपाही कुंदल लाल , नेरवा से सिपाही टेकचंद शहीद हुए थे। परिजनों को 50वी वर्षगांठ पर सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए बिरगेड़ियेर राजेश सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 अमर जवान ज्योति मशाल 4 दिशा में भेजी थी जिसमे एक मशाल 19 अक्टूबर को शिमला सेना प्रशिक्षण कमान को मिली ओर आज समारोह मनाया जा रहा है। उनका कहना था कि मशाल 23 अक्टूबर को कसौली सेना कमांड को सौंप दी जाएगी।
गोरतलब है कि भारत भारत पाक युध्द 1971।में सबसे छोटी लड़ाई थी यह 13दिन चली जिसमे पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को मात मिली थी।
इस लड़ाई को 50 साल पूरे होने पर सेना प्रशिक्षण कमांड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन