December 3, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों ने सहायता को हाथ बढ़ाए।

किन्नौर: जिला  के रामनी गाँव मे अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों ने सहायता को हाथ बढ़ाए। किन्नौर जिला के स्वयंसेवकों ने रामनी गाँव पहुँच कर उन छः परिवारों जिन का अग्निकांड में सब कुछ नष्ट हो गया था उन सब परिवारों रजाईयां, कंबल, गद्दे,चादरे, गिलाफ, चावल,आटा, दाल, चीनी, नमक, तेल, धनिया, मिर्च, आलू, प्याज़, चाय पति, मिल्क पाउडर, कपड़े धोने और नहाने का साबुन इत्यादि सभी सामान भेंट किया। स्वयंसेवकों ने अग्निकांड के पीड़ित परिवारों का दुख भी साझा किया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से *गोपी चंद* विभाग प्रचारक रामपुर, डॉ. विद्या बंधु नेगी जिला कार्यवाह किन्नौर, राजमन सिंह जिला धर्म जागरण प्रमुख तथा सौरव रपटा नगर विस्तारक रिकांग पिओ उपस्थित रहे

About Author