शिमला।किसानों के द्वारा आज देश भर में भारत बंद का आहवाहन किया गया है। जिसे कांग्रेस समेत वामपंथी दल समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बन्द को बेअसर करार दिया है।
भारत बंद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका असर कहीं देखने को नही मिल रहा है। सीपीएम के लोगों के द्वारा रास्ता रोकने की सूचना मिली है इसके अलावा बन्द का कहीं कोई असर नही है। सीएम ने कहा कि हिमाचल के लोग शांति प्रिय लोग है वह सब जानते हैं। किसानों के हित में जो काम मोदी सरकार ने किए है वह लोगों के दिल दिमाग मे हैं। यहां के लोग किसी प्रकार के बहकावे में आने वाले नही हैं। वन्ही हिमाचल से बाहर बसे न भेजने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐहतियात के तौर पर किया गया है।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*