शिमला।. जिले में युवायों में मानसिक दवाब इतना बढ़ गया है कि अब युवा आत्महत्या करने लगे है। बीते दिनों समरहिल में।एक 19 साल के युवक द्वारा आत्महत्या के बाद एक बार फिर समरहिल में एक 24 साल का युवक ने घर के समाने पेड़ पर फंदा से झूलता मिला है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
मामले का पता शनिवार सुबह पता लगा ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समरहिल में
ललीत कुमार गांव दराडा डाकघर चायली समर हिल शिमला उम्र 24 साल ।ने अपने घर के सासने पेड मे रस्सी बांधंकर अपने आप को फांसी लगाई और जिवन लिला समाप्त कर ली।
उसके घरवालों ने शनिवार सुबह पेड में लटके देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौका पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है युवक ने फंदा क्यों लगाया अभी इसका पता नहीं चल पाया है गौरतलब है कि 21 सितंबर को
थाना बालूगंज के तहत समरहिल में एक 19 साल के युवक ने अपने कमरे में पर्दे से खिड़की में।पर्दे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी ।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार