मंडी :जिला मंडी के सकोडी पुल के नीचे दो बच्चो के शव मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है व मामले की जांच की जा रही है। सुबह यहां से गुजर रहे एक युवक ने शव देखे और पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज कर रही है। मंडी शहर के बीचों बीच सुहड़ा मोहल्ला में शव बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है ये जुड़वा बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को खड्ड से निकालकर कब्जे में ले आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों लड़कियां बताई जा रही हैं, इनकी उम्र तीन माह के करीब है। नीलकंठ अस्पताल में कार्यरत सुहड़ा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार सुबह अपनी ड्यूटी से छुट्टी कर घर जा रहे थे तो उनकी नज़र पुल के पास फंसे इन बच्चों पर पड़ी। उन्होंने पहले इनको गुड्डी या टेडी समझा लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो ये बच्चे थे। दोनों को अच्छे कपड़े पहनाए हुए थे। बच्चों की उम्र तीन माह तक बताई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने करते हुए बताया कि पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जिन्होंने यह घिनौना कृत्य किया है वह कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे।
मंडी सुकोयड खड्ड में दो बच्चों के शव बरामद

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया