शिमला।गणेश चतुर्थी और गणेश उत्सव के दस दिन के बाद रविवार को गणपति बप्पा की विदाई हो गई। सिद्धिविनायक सेवा मण्डल ट्रस्ट द्वारा मिडल बाजार में गणेश उत्सव पर दस दिनों तक भजन कीर्तन ओर पूजा अर्चना का आयोजन किया गया और अंतिम दिन अंतन चतुर्थी पर पूजा अर्चना हवन किया गया । इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी भी पहुची ओर पूजा अर्चना में हिसा लिया। पूजा अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए सुन्नी ले जाया गया। जहा सतलुज में विदाई दी जाएगी। श्री सिद्धिविनायक सेवा मण्डल ट्रस्ट के सदस्य राजकुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार गणेश उत्सव सादगी से मनाया गया दस दिनों तक भजन कीर्तन किया गया । गणेश चतुर्थी पर पूर्ति की स्थापना की गई थी और आज अंतन चतुर्थी पर पूजा अर्चना के बाद विसर्जन के लिए सुन्नी ले जाया जाएगा। जहा कोविड नियमो का पालन करते हुए नदी में मूर्ति विसर्जित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के चलते गणेश चतुर्थी उत्सव सादगी से मनाया गया। हर साल गणेश चतुर्थी पर उपायुक्त कार्यालय से लेकर शेरे पंजाब तक गणेश की 108 मूर्तियों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाती थी। लेकिन इस साल न तो कोई शोभा यात्रा निकली और न ही मिडल बाजार में गणेश उत्सव को लेकर पंडाल सजाया गया।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार