शिमला:
राजधानी के खंड मशोबरा में बीते सप्ताह मिले एक युवक के शव मामले को लेकर नया मोड़ सामने आ गया है। अब यहां युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है। मामले की गंभीरता से जांच करने को लेकर परिजन मशोबरा चौकी पहुंचे और पुलिस से निषपक्षता से जांच करवाने की मांग की। पजिरनों ने पुलिस को अवगत करवाया की इस मामले के पिछे मौत के कुछ अन्य कारण भी हो सकते है। ऐसे में पुलिस परिजनों का साथ दें, ताकि मौत के कारणों की सच्चाई सामने आए। इस दौरान बी.डी.सी. चेयरमैन चंद्रकांता सहित 30 के करीब लोग परिजनों के साथ मौजूद रहे। हालांकि पुलिस की तरफ से चौकी में मौजूद ए.एस.आई. ने परिजनों को आश्वसन दिया है कि इस मामले को लेकर पुलिस एक एक पहलू को खंगाल रही है। मामले में जांच को लेकर कोई कोताई नहीं बरती जाएगी। इस मामले से संबंधित अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कुछ खुलासे हो सकते है। गौर रहे कि 29 वर्षीय युवक का शव जंगल में सड़क किनारे लगे कलवट में मिला था। बताया जा रहा है कि कलवट अगली साईड से बलॉक हो गया था ऐसे में उसमें पानी एकत्रित हो गया था। युवक का शव भी कलवट में पानी के बीच ही पड़ा था। यह युवक मशोबरा का रहना वाला था। बीते 23 अगस्त की शाम को यह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। यह पेशे से चालक था और ट्रक चलाता था। जब घर से यह लापता हुआ था तो उसी दिन पुलिस ने मशोबरा चौकी में इसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं मृत युवक के जीजा संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस से हमरा आग्रह है कि मामले को लेकर जांच करने में तेजी लाई जाए, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार