कुल्लू:कुल्लू के सर्वरी लोअर ढालपुर क्षेत्र मे गुत्थमगुत्था लड़ाई कर रही दो महिलाएं जिन का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, उन्हें पुलिस ने महिला थाना कुल्लू में गिरफ्तार कर लिया है , दोनों महिलाएं सड़क पर गली में सामान बेचती हैं व मंडी से आए कुछ सामान की सप्लाई की डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, दोनों महिलाएं दोबारा लड़ने पर उतारू थी अतः दोनों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/ 151 में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। कल इन्हें एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा
More Stories
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई
बेसहारा गोवंश का सहारा बने परवेज अली बट्ट चम्बा के मंजीर गोसदन के एक गोवंश को लिया गोद
सूरज कस्टोडियल डेथ केस, हिमाचल के IG जैदी, DSP जोशी सहित आठ पुलिस जवानों को उम्रकैद। सभी को एक-एक लाख जुर्माना