November 21, 2024

जिले में तेजी से फेल रहा नशे का कारोबार  अभी तक कितना पकड़ा पढ़े————–

जिले में तेजी से फेल रहा नशे का कारोबार
अभी तक कितना पकड़ा पढ़े————–

शिमला

जिले में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है।पुलिस के प्रयासों के बाद भी मामले थम नही रहे है। पुलिस आये दिन रणनीति बना कर नशे की खेप पकडने में कामयाब भी हो रही है। नशा तस्करो को भी पकड़ रही है बाबजूद इसके नशे कारोबार बढ़ता ही जा रहा है।
कोरोना लॉक डॉउन के दौरान भी नशे का कारोबार कम नही हुआ है।
ये है आंकड़े।
जनवरी 2021 से जून 2021 तक 132
एनडीपीएस के  मामले दर्ज हुए है।
चरस ,53 मामले   20.380 किलो 510 मिली ग्राम पकड़ा है।
अफीम ,8 मामले, 16.272 किलो
अफीम का पौधा 1, 970 ग्राम
चिट्टा-61 मामले,794.284 ग्राम पकड़ा है।
जबकिं यदि 2020 में जनवरी से जून तक देखे तो
कुल मामले 120,  चरस, 31 मामले, 10.351 किलो 586 ग्राम
अफीम 2 मामले, 1.490किलो
 0.82 ग्राम
अफीम पौधा 1 ,16.26 ग्राम
स्मेक, 1 मामला,  5.79 ग्राम
चिट्टा ,हिरोइन,62मामले 982.481ग्राम
वही अगर सिर्फ जून 2021 के मामले देखे तो चोकाने वाले है।
मामले दर्ज हुए 29,  चरस के 11 मामले , 11.018 किलो 110मिली ग्राम
अफीम के 2 मामले,449 ग्राम
हेरोइन ,चिट्टा, 14 मामले, 191.177 ग्राम
63,200 रुपए पकड़े।
यदि हम आंकड़ो को देखे तो साफ जाहिर है कि जिले में अब चिट्टे का कारोबार तेजी से फैल रहा है।
पुलिस कस रही शिकंजा
पुलिस ने नशे पर रोक लगाने के लिए  टीम भी गठित की है एसआईयू की टीम नशेडियों को पकड़ भी रही है बाबजूद इसके युवा नशे के जाल में  फसते जा रहे। एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा पुलिस नशे पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही है।

About Author

You may have missed