शिमला :वीक एंड पर शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों और लोगों को शिमला पुलिस मास्क पहनने को लेकर जागरूक करेगी। शनिवार और रविवार को बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटने के बजाय पुलिस उन्हें मास्क उपलब्ध करवाने और कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने पर जोर देगी।
सदर थाना शिमला की तरफ से दो दिन (शनिवार व रविवार) को ये अभियान चलाया जाएगा। सदर थाना प्रभारी संदीप चौधरी के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी आज व कल मॉल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों व लोगों को जागरूक करेंगे। वीक एंड पर भारी संख्या में पर्यटकों के आमद को देखते हुए स्थानीय पुलिस ये पहल कर रही है।
सदर थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि दो दिन शनिवार और रविवार को बिना मास्क घूमने वालों को मास्क उपलब्ध करवाने के साथ जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया