शिमला: शहर में वाहन चाेरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब संजाैली ढ़ली बाईपास से काेई अज्ञात लाेग टैक्सी नंबर की एक गाड़ी चुरा ले गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र महंत ठाकुर ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी नंबर एचपी 02ए- 0736 संजौली ढ़ली बाईपास रोड पर खड़ी की थी। सुबह जब देखा ताे माैके पर गाड़ी नहीं थी। एेसे में उसे काेई अज्ञात लाेग चुराकर ले गए हैं। एेसे में अब पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। शहर में बढ़ रही चाेरी की वारदाताें काे देखते हुए पुलिस हर संभव प्रयास ताे कर रही है, लेकिन अाराेपियाें तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे पहले जांच में सामने आया था कि अन्य राज्यों में चाेरी की जा रही गाड़ियां बेची जा रही है। अब पुलिस लोगों से भी आग्रह कर रही है कि वे अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें। गाड़ियों में सेंट्रल लॉक सिस्टम लगाया जाए, ताकि शातिर आसानी से गाड़ी को न खोल सकें। अभी तक गाड़ी चोरी की जितनी भी घटनाएं सामने आई हैं, वे शहर के साथ लगते क्षेत्रों की हैं। शहर में डुप्लीकेट चाबियां बनाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। पुलिस इन्हें निर्देश देगी कि जो भी उनके पास गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनाने आएंगे उनका रिकॉर्ड रखा जाए, ताकि यदि चोरी का मामला सामने आए तो पुलिस को यह पता रहे कि किसने डुप्लीकेट चाबियां बनाई हैं।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा