एचपीयू की  वेबसाइट हैक   , 

शिमला।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इन दिनों चल रहे प्रवेश के दौर के समय में विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट से हैक हो गई। शाम चार बजे विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट hpuniv.ac.in को खोलने पर उसमें पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में कुछ अभद्र टिप्पणियां, फोटो नजर आ रही थी। इसकी सूचना विश्वविद्यालय को मिलने पर हरकत में आए प्रशासन ने साइट पर बंद कर मेंटेनेंस मोड में डाल दिया।विवि के वेबसाइट इंचार्ज शशि डोगरा ने माना कि वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ हुई थी। इन दिनों शिक्षण संस्थानों की साइटों के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायतें मिल रही है, जिसमें यूआरएल को बदल दिया जाता है, जिससे साइट को यूज करने वाला संस्थान की साइट पर न जा कर हैकर द्वारा डाले गए यूआरएएल एड्रेस पर ले जा कर अपने मैसेज डाल देते है। उन्होंने कहा कि फिलहाल साइट को बंद कर दिया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है कि कैसे यह छेड़छाड़ हुई है, जल्द ही साइट को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम साढ़े सात बजे तक विवि की इस मुख्य वेबसाइट को पर अंडर मैटेंनेस सॉरी फाॅर इनकनविन्यिस का मैसेज ही फ्लैश हो रहा था

About Author