सोलन, पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर गांव नगाली तहसील कंडाघाट के एक होटल में दंबिश दी। जहां अवैध देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ। पुलिस द्वारा रात के समय होटल नगाली चायल में रेड की। जहन पंजाब की लड़कियां, होटल मालिक व हरियाणा के युवकों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अंडर सेक्शन 3 prevention of immoral trafficking act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।
कंडाघाट के हॉटेल में अवैध देह व्यापार के धंधे में हॉटेल मालिक व लड़कियों सहित पंजाब -हरियाणा के 15 गिरफ्तार।

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम