शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर रामपुर के झाखडी में एक बस गिर जाने का।मामला सामने आया है।हादसे में 30 लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार बस
मंडी से रिकांग पिओ जा रही एचारटीसी की बस गसो पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान इसमें 33 यात्री सवार थे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मौके के लिए झाकड़ी पुलिस वह अड्डा प्रभारी रामपुर रवाना हो चुके हैं।
वहीं जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने बताया कि यह बस मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी इस दौरान । गसों पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। इसमें कितनी सवारियां सवार थी और कितने को चोटे आई है इसका पता मौके पर पहुंचकर ही लगाया जाएगा।
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट