December 4, 2024

अस्पतालों में चिकित्सको की हड़ताल जारी, मरीज हो रहे।परेशान

शिमला।प्रदेश में चल रही चिकित्सको की हड़ताल मरीजो पर भारी पड़ रही है। जिसके कारण मरीजो को 2 घण्टे

इंतजार करना पड़ रहा है।  अधिकतर मरीज ओपीडी के बाहर जमीन पर बैठे ,बैठे सो गए। सोमबार को सप्ताह का पहला दिन होने और मौसम साफ होने के कारण काफी संख्या में मरीज आईजीएमसी पहुंचे लेकिन जब मरीजो को पता लगा कि अस्पताल में  डॉक्टर 2 घण्टे की।हड़ताल पर है तो अधिकतर मरीज जमीनपर बैठ कर
इंतजार करते रहे कई।मरीज परिसर में धूप सेकते रहे। ओपीडी में चिकित्सको की कुर्सी खाली पड़ी रही। अधिकतर मरीज निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर हो गये है। एक मरीज कुलदीप जो कि खलीनी से आये थे ने कैमरे के सामने न आने की शर्त पर बताया।कि वह सुबह जल्दी आये थे लेकिन यहाँ हड़ताल है वो अब निजी।अस्पताल में जा कर इलाज।करवाएंगे
गोरतलब है कि प्रदेश में चिकित्सक अपनी।मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है।  16 फरवरी तक 2 घण्टे हड़ताल करेंगे।
यह है मुख्य मांगे
डाॅक्टराें की मुख्य मांगाें में सरकार ने डाॅक्टराें का नॉन प्रैक्टिस भत्ता जो 25 फीसदी से घटा कर 20 फीसदी कर दिया है उस कटौती को समाप्त करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा छठे वेतन आयोग में वेतन विसंगतियों को दूर कर वेतन को पंजाब के आधार पर तय करना, पंजाब के वेतनमान के आधार से 2.37 लाख रुपए पर ही तय करना, प्रोमोशन में 4-9-14 को लागू करना, पीजी व अन्य डॉक्टरों को विशेषज्ञ भत्ता देना अाैर इसके साथ कॉट्रेक्ट आधार पर भर्ती डॉक्टरों के 40 फीसदी कटौती को समाप्त कर पूर्ण 57100 रुपए के वेतनमान के आधार पर वेतन देना है।

About Author