शिमला : प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है आए दिन सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं जहां जनवरी के शुरू में 200 से ढाई सौ के लगभग मामले आ रहे थे अब 2000 के लगभग मामले प्रतिदिन आ रहे हैं ऐसे में मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है ।15 जनवरी से पहले जहां दो से तीन लोगों की मौत कोरोना वायरस से हों रही थी। वही 16 जनवरी से 26 जनवरी के बीच यह आंकड़ा बढ़ गया है इन 10 दिनों के भीतर 72 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है यह आंकड़े हालांकि डरावने वाले हैं लेकिन इसी के बीच आईजीएमसी के विशेषज्ञ चिकित्सक का कहना है कि लोगों को कोरोना से डरने की नहीं है जरूरत उन्हें सिर्फ एतिहात बरतने की है जरूरत ।आईजीएमसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों व मेडिसन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ विमल भारती का कहना है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है यह वायरस बन चुका है जो कि अब आम हो गया है लेकिन इसे सावधानी बरतने की जरूरत है उन्हें कहा कि यदि लक्षण हो तभी टेस्ट करवाएं अन्यथा टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है ।उनका कहना था कि यह सच है कि मौत के आंकड़े बड़े हैं लेकिन इस दौरान जितने भी लोगों की मौत हुई है उनकी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है और उनकी मौत अन्य बीमारी के कारण हुई है उनका कहना था कि आईजीएमसी का नियम है कि यहां हर मरीज का कोरोना टेस्ट करवाया जाता है जो भी गंभीर मरीज अस्पताल में आते हैं उनका टेस्ट करवाया जाता है उनमें जो पॉजिटिव आते हैं उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है लेकिन उनकी मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हो रही है वह अन्य बीमारियों के कारण उनकी मौत हो रही है लेकिन वो संक्रमित हैं इसलिए कोरोना से मौत मान रहे हैं ने कहा कि प्रतिदिन आंकड़े सामने आ रहे हैं किस करो ना होने से ज्यादा कोरोना को मात देने वाले लोग ज्यादा है उनका कहना था कि सर्दियों में अन्य बीमारियां भी सक्रिय रहती है ठंड के कारण अन्य गंभीर बीमारियां भी एक्टिव हो जाती है वहीं अगर कोरोना हो तो यह और गंभीर बन जाती है ऐसे में उनकी मौत हो जाती है डॉ विमल भारती ने कहा कि लोक सावधानी बरतें कोरोना नियमों का पालन करें तो डरने की जरूरत नहीं है
10 दिनों में इतनो की हुई मौत
16 को 2,मौत 17-6, 18-5, 19 -7, 20-7, 21-9, 22-6, 23-2, 24- 11, 25-9, 26-8
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन