November 21, 2024

 शिमला से जम्मू कटरा के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू

शिमला। शिमला से जम्मू-कटड़ा के लिए शिमला से कटड़ा वोल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को आई.एस.बी.टी शिमला से बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कि या। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बस सेवा जम्मू कटड़ा जाने वालों सहित मां वैष्णों देवी दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगी। शिमला से लोग शाम को बस में बैठकर सुबह कटड़ा आसानी से पहुंच सकेंगे। वहीं कटड़ा से शाम को बस में बैठ  कर अगले दिन शिमला वापिस पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले शिमला से चंडीगढ़ ऐयरपोर्ट के लिए भी वोल्वो बस सेवा शुरू की थी। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि दोनों बस सर्विस सफल होती हैं तो जल्द ही शिमला से जयपुर  के लिए भी वोल्वो बस सेवा शुरू की जाएगी। जिससे शिमला से लोग जयपुर घुमने जा सकेंगे। वहीं जयपुर व अन्य राज्यों के लोग भी सीधी बस सेवा में शिमला आ सकेंगे। इससे पर्यटन को भी बढ़वा मिलेगा। बस सेवा के पहले दिन शिमला से जम्मू कटड़ तक 18 सवारियों ने सफर किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने सवारियों को गुलाब का फूल देकर यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एच.आर.टी.सी एम.डी संदीप कुमार, ई.डी भूपेंद्र अत्री, आर.एम देवासेन नेगी, डी.डी.एम पवन कुमार शर्मा, आर.टी.ओ शिमला  दिले राम धीमान,  जी.एम संदीप धीमान,डी.एम  पवन महाजन,डी.एम शिमला दलजीत सिंह सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

यह रहेगी समय सारिणी,किराए में  35 प्रतिशत मिलेगी छूट
शिमला से कटड़ा के लिए यह बस सर्विस शाम 5.30 बजे आई.एस.बी.टी शिमला से रवाना होगी और सुबह 5.30 कटड़ा पहुंचेगी। इसी तरह कटड़ा से शाम 5.30 बजे चलेगी और सुबह 5.30 बजे शिमला पहुंचेगी। निगम से मिली जानकारी के अनुसार बस में वह सभी सेवाएं दी जाएगी जो एक वोल्वो बस में मिलती है। वहीं इसकी एंडवांस बुकिंग भी करवाई जा सकेगी।
25 फ ीसदी डिस्काउंट के साथ शिमला से कटड़ा का किराया 1638 रुपए बनेगा। जबकि 35
फ ीसदी के साथ किराया 1475 रुपए लिया जाएगा।

About Author

You may have missed