शिमला।जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है अधिकतर सड़क हादसे सड़कों की खराब दशा व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना बताया जाता है ताजा मामले में चौपाल के नेरवा में एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:00 बजे के लगभग
नेरवा के नेवटी में एक कार नंबर एचपी08-5188 खाई में गिर गयी । लोगो ने जब कार को खाई में गिरे देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी।।मोके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार में 2 ब्यक्ति बैठे थे जिसमे एक कि मोके पर मोत हो गई थी जबकि एक घायल था। पुलिस घायल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया ।जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान राजेश 33 नेरवा निवासी के रूप में हुई है जबकि घायल राकेश 39 को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।। पुलिस मामले की जांच कर रही है

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*