यूको बैंक की 79वी वर्षगांठ के अवसर पर अंचल कार्यालय शिमला में आयोजित किया गया स्थापना दिवस समारोह।

शिमला।यूको बैंक ने आज अपनी स्थापना के 79 वर्ष पूर्ण किये| आज ही के दिन 6 जनवरी 1943 को प्रख्यात उधोगपति जी डी बिड़ला ने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर एक अत्याधुनिक बैंक “द यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लि‍.” की स्थापना की थी जो आज “यूको बैंक” के नाम से जाना जाता है| अपने इस 79 साल के कार्यकाल मे यूको बैंक ने कई आयामों को छुआ| वितीय वर्ष 2021-22 के तृतीय तिमाही की समाप्ति के उपरान्त यूको बैंक की देश में 3078 से अधिक शाखायें और 2500 से अधिक एटीएम हैं।
इस समय यूको बैंक अपनी 173 शाखाओं, 119 एटीएम, 329 बी सी, 4 अग्रणी बैंक कार्यालय, 4 आरसेटी, एवं 2 अंचल कार्यालयों के माध्य म से प्रदेश की जनता को सेवायें प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से आये हुये महा प्रबन्धक नरेश कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने इस उपलक्ष्य पर एक विशेष जन सुरक्षा अभियान का आयोजन किया है जिस में सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 79 खाते खोलने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि बैंक को सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु कर्मठ होकर अपना दृढ़ प्रयास जारी रखें ताकि समाज के लिए, विशेष रूप से अपने ग्राहकों को सहज एवं बेहतर सेवाएं देकर हम बैंक को नई ऊंचाईयों तक ले जा सके और यूको बैंक लोगों के सम्मान एवं विश्वास का प्रतीक बना रहे|

About Author