October 22, 2025

शिमला में बर्फबारी का दौर जारी पुलिस ने चौपाल में बर्फ में फंसे 10 लोगों का किया।  रेस्क्यू

शिमला। जिला शिमला में बर्फबारी का दौर जारी है शिमला के ऊपरी इलाकों कुफरी ठियोग चौपाल में बर्फ गिर रही है जिसके कारण सड़क मार्ग यातायात प्रभावित हो रहा है सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्किट कर रहे हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बुधवार को भी उपमंडल चौपाल के खिड़की में सड़क पर बर्फ होने के कारण गाड़ियों में 10 लोग फस गए बहुत प्रयास करने के बाद जब लोग बर्फ से नहीं निकल पाए तब पुलिस को सूचना मिली की खिड़की के पास कुछ लोग बर्फ में फंसे हुए हैं उनकी गाड़ियां स्किट कर रही है तभी पुलिस वहां पहुंची भारत में प्रसिद्ध गाड़ियों को धक्का मार कर सुरक्षित जगह पहुंचाया और लगभग 10 लोगों को भेज दिया शुरू किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि बर्फबारी में बिना जरूरी काम घर से ना निकले और यदि निकलना भी पड़े तो सावधानी पूर्वक चलें पुलिस ने आगाह किया है कि
लोग सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। पुलिस ने लोगों के लिए सलाह दी है कि वह ऐसे चालकों के साथ यात्रा ना करें, जिनके पास बर्फीले क्षेत्रों में वाहन चलाने का अनुभव ना हों। बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए 0177-2812344 व 112 सहित 88947-28034 फोन नबंरो पर संपर्क करें। पुलिस एकदम आपकी सहायता करेंगी। वहीं चालक वाहनों को धीमी गति से चलाएं।
गौरतलब है कि
बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स लगाई है। यहां पर बटालियन से 4 रिर्जव भी लगाई है, ताकि लोगों को बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। एसपी डॉ मोनिका ने बताया कि चौपाल की खिड़की में कुछ लोग बर्फ में फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है

About Author