September 8, 2024

शिमला के ऊपरी इलाको  में शुरू हुई बर्फबारी  , पुलिस का अलर्ट, सावधानी से चलाए गाड़ी

शिमला। शिमला के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में पर्यटक बर्फबारी के बीच ना जाए। शिमला पुुलिस ने पर्यटकों सहित अन्य लोगों के एडवाइजरी जारी कर दी है। शिमला पुलिस ने जानकारी दी है कि कई मुख्य सडक़ मार्ग यातायात के लिए पूर्ण रूप से अवरुद्ध है। इनमें चौपाल-देहा सडक़ मार्ग नजदीक खिडक़ी, शिमला-रामपुर सडक़ मार्ग नजदीक नारकंडा, शिमला-रोहडूू सडक़ मार्ग नजदीक खड़ापत्थर, कुफरी-चायल सडक़ मार्ग, नजदीक चिनिबंग्ला व कुफरी शामिल है। शिमला पुलिस से लोगों से अपील की है कि उपरोक्त सडक़ मार्गों पर अपनी यात्रा न करें और अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। इसके अलावा कुफरी में भी बर्फबारी हो रही है और गाडिय़ां स्किड हो रही है। लोग सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। पुलिस ने लोगों के लिए सलाह दी है कि वह ऐसे चालकों के साथ यात्रा ना करें, जिनके पास बर्फीले क्षेत्रों में वाहन चलाने का अनुभव ना हों। बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए 0177-2812344 व 112 सहित 88947-28034 फोन नबंरो पर संपर्क करें। पुलिस एकदम आपकी सहायता करेंगी। वहीं चालक वाहनों को धीमी गति से चलाएं। उधर ढली पुलिस ने एडवाजरी जारी की है कि चीनी बंगला कुफ री मे बर्फ पडऩेकारण सडक़ फिसलन वाली हो चुकी है। ढली पुलिस की रैस्क्यू टीम मौका पर मौजूद है, किसी भी समस्या के लिए 112 या इंचार्ज पुलिस चौकी कुफरी 8894728047 व थाना ढली के 8894728016 पर संपर्क करें। बर्फबारी के दौरान कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है। इससे निपटने के लिए भी पुलिस ने कमर कस ली है। बर्फबारी के दौरान खासकर जाम कुफरी व ढली क्षेत्र में लगता है। पुलिस ने जाम से निपटने लिए भी पुलिस कर्मियों को अर्लट किया है। पुलिस का दावा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी।
बर्फबारी से निपटने के लिए लगाई अतिरिक्त फोर्स
बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स लगाई है। यहां पर बटालियन से 4 रिर्जव भी लगाई है, ताकि लोगों को बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पुलिस प्रशासन वैसे हर बार की बटालियन से जवानों को मंगवाता है, लेकिन इस बार ज्यादा ही जवानों को मंगवाया है ताकि बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें ना आए।

About Author