शिमला ।राजधानी के टुटू स्कूल मे शिक्षा संवांद बैठक रखी गई थी ये बैठक स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ राशिमा राणा और स्कूल प्रबन्धन कमेटी की अध्यक्षा निशा भंडारी की अध्यक्षता मे हुई ईस बैठक मे सथानीय स्कूल के अध्यापक गण और अभिभावक गण उपस्थित रहे इस बैठक मे विध्यांजलि पोर्टल के बारे चर्चा हुई जिन बच्चो की सुनने और समझने की क्षमता कम हो या कोई बच्चा विकलांग हो तो उनके साथ हमे अच्छा व्यवहार करना चाहिए ताकि उन बच्चों का मनोबल बना रहे निशा भंडारी जो स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला शिमला की अध्यक्षा भी है ये अपनी कार्यकारिणी मे भी बहुत अच्छा कार्य कर रही है और इनका स्थानीय स्कूल मे बहुत अच्छा योगदान रहता है निशा जी ने अपनी तरफ से स्थानीय स्कूल की सफाई कर्मचारी को भी हर महीने 500रू देने का वादा किया है जो कि फरवरी से स्कूल खुलते ही दिए जाएंगे इस नई सोच के साथ ईस नेक कार्य के लिए प्रधानाचार्या जी, अध्यापक गण, और एस एम सी टीम के सदस्यों ने इनका अभिवादन के साथ धन्यवाद किया निशा भंडारी का कहना है कि सफाई कर्मचारी वो लोग है जो हमारे शहर को साफ सुथरा रखते है इसलिए हमे इन्हे विशेष सम्मान देना चाहिए
टुटू स्कूल में शिक्षा संवांद बैठक का आयोजन

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार