कांग्रेस ने मनाया अपना 137वां स्थापना दिवस, देश की आजादी और नवनिर्माण में काँग्रेस की रही है अहम भूमिका, लोकतंत्र और संविधान को बचाना आज कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती-राठौर

Featured Video Play Icon

 

 

शिमला।कांग्रेस पार्टी ने आज अपना 137वां स्थापना दिवस मनाया।कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।राठौर ने कहा कि देश की आजादी और नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की अहम भूमिका रही है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी देश में विपक्ष की भूमिका में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि आज जो लोगों सता में है वह देश की एकता अखंडता को तोड़ कर देश को विभाजित करने का काम कर रहे हैं।कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से मजबूत हो रही है आने वाले समय मे पार्टी फिर से सत्ता में काबिज होकर देश के विकास को आगे बढ़ाएगी।

 

About Author