मुलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में जयराम सरकार फेलः अनुराग शर्मा भाजपा कार्यकाल के 4 वर्ष के जश्न है मात्र दिखावा

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार आज दिनांक 27 दिसंबर को प्रदेश के जिला मंडी में जयराम सरकार कार्यकाल के 4 वर्षों का जश्न मना रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाया गया है, जोकि मात्र एक दिखावा है। पिछले 4 वर्षों में प्रदेश की जयराम सरकार हरेक मोर्चे पर विफल रही है वह चाहे महंगाई, बेरोजगारी, किसान-बागवानों के मुद्दे, स्वास्थ्य सुविधाएं या फिर कोरोना महामारी के दौरान प्रबंधन, रहा हो, भाजपा सरकार की डबल इंजन सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है।
अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लाखों में हो गई है, जिसमें कोरोना काल में बेरोजगार हुए नौजवानों का आंकड़ा भी शामिल है और प्रदेश की जयराम सरकार बाहरी राज्य के लोगों को नौकरी दे रही है। वहीं आज महंगाई चरम सीमा पर है जिससे प्रदेश के गरीब व मध्यम वर्ग के व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान जोकि जीवन की मूलभूत जरूरते हैं उसे पूरा करना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 4 वर्षो के कार्यकाल के जश्न के लिए सभी सरकारी व प्राईवेट बसों को जिला मंडी में भेज दिया है, जिसके कारण आज सरकारी, प्राइवेट कर्मचारियों व प्रदेश की आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
प्रदेश में आज अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता को राम राज्य के सपने दिखाए, परंतु आज राम राज्य नहीं, बल्कि दुशासन राज्य है।

About Author