गृह मंत्री अमित शाह से मिले डीजीपी संजय कुंडू, भेंट की वीरांगना कॉफी टेबल बुक 

शिमला.  हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने वीरवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. उन्होंने गृह मंत्री को हिमाचल में महिला पुलिस पर केंद्रित वीरांगना कॉफी टेबल बुक विशेष रूप से भेंट की. डीजीपी ने गृह मंत्री के साथ राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को सांझा किया. संजय कुंडू ने गृह मंत्री को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी. गृह मंत्री अमित शाह ने वीरांगना कॉफी टेबल बुक को लेकर उत्सुकता जताई.

यहां बता दें कि वीरांगना कॉफी टेबल बुक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जारी की गई थी. इसमें हिमाचल की महिला पुलिस अफसरों व कर्मियों की उपलब्धियों को जुटाया गया है. महिला दिवस पर आयोजनों की कमान महिला पुलिस अफसरों ने संभाली थी. हिमाचल में इस समय शिमला की एसपी डॉ. मोनिका, मंडी की एसपी शालिनी सहित कुछ और महिला आईपीएस अधिकारी हैं. साथ ही एचपीएस महिला अफसरों की संख्या भी उल्लेखनीय है. गृह मंत्री ने इस कॉफी टेबल बुक की सराहना की. हिमाचल में वर्ष 1978 में पुलिस महिला कांस्टेबल के पहले बैच में 28 के करीब महिलाएं थी. इस कॉफी टेबल बुक में 48 साल के सफर को समेटा गया है. डीजीपी ने गृह मंत्री अमित शाह को चंबा थाल में उकेरी गई  उनकी फोटो सहित कुछ अन्य हिमाचली उपहार भेंट किए. इस दौरान उनके साथ हिमाचल पुलिस के ऑला अफसर मौजूद थे.

About Author