शिमला: गेयटी थियेटर में इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मु यमंत्री जय राम ठाकुर ने की। मु यमंत्री ने इस अवसर पर विजेता फिल्म निर्देशक को स मानित किया।



कार्यक्रम में प्रदेश के शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की। इंटरनेशनल फि ल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के तीसरे और आखिरी दिन थलाइवी के निर्देशक विजय ने सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शिरकत की। हाल ही में कंगना रनौत स्टार फिल्म थलाइवी रिलीज हुई है। यह फि ल्म तमिलनाडु की मु यमंत्री जयललिता के जीवन पर बनी फि ल्म है, जिसमे एक एक्टर से मु यमंत्री बनने के संघर्ष और चुनौतियों को दर्शाया गया है। निर्देशक विजय ने थलाइवी फि ल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों के साथ ओपन फ ॉर्म में तमिल सिनेमा और कमर्शियल सिनेमा पर विस्तार से चर्चा की। फेस्टिवल में तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय वर्ग में मोरक्को की अमगाहर और इरान की नाजीश फिल्म भी प्रदर्शित की गई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेंदुए के आतंक पर बनी डॉक्यूमेंट्री फि ल्म शूट द लेपर्ड को दर्शकों की सराहना मिली। इसके अलावा लेखक सुमित राज विशिष्ट के उपन्यास टी शॉप एट नारकंडा पर हिमाल नचीकेत दास के फि ल्म को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इंटरनेशनल फि ल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला की अवॉर्ड सेरेमनी में मु यमंत्री जयराम ठाकुर मु य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और हिमाचल वर्ग में बेस्ट फि ल्म को पुरस्कृत किया। फीचर डॉक्यूमेंट्री एनिमेशन और शार्ट फि ल्म प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा