December 22, 2024

शिमला रेलवे ट्रैक पर हादसा युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत

Featured Video Play Icon
शिमला।राजधानी के जतोग  में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर रेलवे ट्रेक को क्रॉस कर रहा एक व्यक्ति ट्रेन  की चपेट में आया और मौके पर ही मौत हो गई है। व्यक्ति की एक टांग पूरी तरह से अलग हो गई है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है। यह 40 वर्षीय दौलत राम मूलरूप से सिरमौर का रहने वाला था और शिमला के मज्याठ में पेंटर का काम करता था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पेंटिंग का काम करने जा रहा था, तभी एकदम से ट्रेन आई और वह ट्रेन के नीचे प्रैस हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन मालगाड़ी थी और सामान लेकर कालका जा रही थी। घटना के बाद स्थानीय पार्षद के साथ लोग एकत्रित हुए और चक्का जाम किया। लोगों ने शव को रेलवे ट्रेक पर रखकर इस दौरान जोरदार प्रदर्शन किया और रेलने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों की मांग थी कि वहां पर बृज बनाया जाए, क्योंकि  इससे पहले भी यहां पर घटनाएं सामने आई है। लोग शव को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे तभी मौके पर एस.पी. व एस.डी.एम. पहुंचे और  बड़े मुश्किल से प्रदर्शन को शांत करवाया। इस दौरान पुलिस भी काफी मात्रा में मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने शव का आई.जी.एम.सी. में पोस्टमार्टम करवा लिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले को लेकर एक एक पहलू को खंगाल रही है। हादसे के पीछे क्या-क्या कारण रहे है। इसको लेकर पुलिस जल्द ही सच्चाई सामने लाएगी। पुलिस ने ट्रेन के चालक व परिचालक के भी बयान लिए है। थाना बालुगंज के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि दो सप्ताह पहले भी 103 के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की टक्कर से मौत हुई थी। इस मामले को लेकर भी रेलवे पुलिस की जांच चली हुई है। ट्रेन की चपेट में आने के मामले अब बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में अब प्रशासन को सखत कदम उठाने की जरूरत है। जुतोग मामले को लेकर भी पुलिस की जांच जारी है।
एक व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। यहां पर लोगों द्वारा कुछ मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन मामले को शांत करवा लिया गया था। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। मामले को लेकर एक एक पहलू को खंगाला जा रहा है।
-मोनिका भुटुंगरू, एस.पी. शिमला।

About Author