शिमला। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लक्कड़ बाजार का भवन बहुत ही ठंडे क्षेत्र में पड़ता है। कोरोना काल में उत्पन्न हुई विशिष्ट परिस्थितियों के कारण सर्दियों में भी अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया जारी रहेगा।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए सहयोग दिया है। सर्द मौसम को देखते हुए विद्यार्थियों का ठंड से बचाव करने हेतु पिछले कल रोटरी क्लब शिमला, इनर व्हील क्लब शिमला तथा रोटरी क्लब हिल्स क्वीन शिमला जैसे सामाजिक संगठनों ने विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित किए। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर रोटरी क्लब शिमला हिल क्वीन्स की उप प्रधान माला सिंह, मुख्य सचिव रुचिरा टांगरी तथा कोषाध्यक्ष सुरभि करोल उपस्थित रहीं। इनरव्हील क्लब शिमला की तरफ से वंदना सूद तथा रोटरी क्लब शिमला के प्रधान केके खन्ना, संयुक्त सचिव अमित पाल सूद तथा चेयरमैन अमन पुरी बच्चों के साथ मौजूद रहे तथा विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित किए। इस अवसर पर अध्यापक पूनम चौहान, जयलक्ष्मी शर्मा, धर्मवीर कौर, रेखा रानी, कंचन वर्मा, मीरा, संजीव धीमान, अनुरूप सिंह तथा लायक राम शर्मा उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह तथा विद्यालय प्रबंधन ने तीनों सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों का इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से विशेष आभार व्यक्त किया है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार