शिमला :राजधानी शिमला में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं आए दिन जिले में कहीं ना कहीं आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं बीते दिन समरहिल में एक जिला परिषद के सदस्य द्वारा आत्महत्या के बाद राजधानी के कैंसर अस्पताल शिमला में गुरुवार को एक दाखिल मरीज महिला ने अपना हाथ काट कर आत्महत्या कर ली है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित्रा देवी 36 साल मंडी जिला के सुंदर नगर से कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आए थे जांच में उस में कैंसर निकला था जो कि लास्ट स्टेज का था महिला काफी परेशान थी और वह कैंसर की पीड़ा को सह ना सकी और महिला ने अपना हाथ काट कर आत्महत्या कर ली महिला वार्ड में सोई हुई थी साथ में उसका पति भी सो रहा था लेकिन महिला ने कैसे अपना हाथ काटा इस बारे में उसके पति को कोई जानकारी नहीं है दिन में जब उसके पति ने देखा कि उसके महिला उसके पत्नी का हाथ कटा हुआ है तो उसने वार्ड में सूचित किया चिकित्सकों ने देखकर उसे बताया किस की मौत हो चुकी है महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मैं बीमारी से बड़ी परेशान थी कैंसर की पीड़ा मुझसे सहन ही जा रही थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है गौरतलब है कि अभी बीते दिन समरीन में एक जिला परिषद के सदस्य द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया था राजधानी में ही इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें युवाओं द्वारा आत्महत्या की जा रही है बालूगंज इलाके में ही बीते माह छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था मामले की पुष्टि डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि कैंसर अस्पताल में एक महिला द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर रही है
कैंसर अस्पताल में उपचाराधीन महिला ने की आत्महत्या मंडी जिला के सुंदर नगर की रहने वाली थी महिला

More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत