शिमला।
केएनएच अस्पताल काे नया एमएस मिल गया है। सरकार ने रिपन अस्पताल के एमएस डाॅ. रविंद्र माेक्टा काे केएनएच अस्पताल में तैनाती दी है। वह शुक्रवार काे केएनएच अस्पताल में ज्वाइन करेंगे। इसी तरह रिपन अस्पताल में उनकी जगह अब डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा काे एमएस बनाया गया है। डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा इससे पहले भी बीते वर्ष काेराेना के दाैरान रिपन अस्पताल में बताैर एमएस कार्यरत थे। डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा ने शुक्रवार शाम काे अस्पताल में ज्वाइनिंग भी दे दी है।
डाॅ. रविंद्र माेक्टा केएनएच, जबकि डाॅ लाेकेंद्र शर्मा हाेंगे रिपन के एमएस

More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा